ब्रेकिंग न्यूज़

 दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे थाम सकते है 'आप' का दामन
मीडिया रिपोर्ट 
नई दिल्ली : दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होने हैं, जिसको लेकर सारे राजनीतिक अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं, लेकिन इस चुनाव से पहले दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

विनय थाम सकते हैं आप का दामन महाबल मिश्रा के बेटे विनय पिछले दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पालम से चुनाव लडे़ थे लेकिन वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे। वहीं, मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि विनय अबकी पालम के बजाय द्वारका सीट से टिकट की मांग कर रहे हैं। जबकि, बेटे के आम आदमी पार्टी का दामन थामने की खबरों पर महाबल मिश्रा ने कहा कि उनको इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि विनय से बात होने के बाद ही वे कोई बयान दे पाएंगे।

कांग्रेस को चुनाव से पहले लग सकता है झटका हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि विनय अपना फैसला लेने के लिए आजाद हैं। महाबल मिश्रा की बात करें तो वे तीन पार पार्टी के विधायक भी रह चुके हैं और पश्चिमी दिल्ली से सांसद भी रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस में वे पूर्वांचल का चेहरा माने जाते हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। कांग्रेस भी दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में जुटी है लेकिन अगर महाबल मिश्रा के बेटे आम आदमी पार्टी के साथ जाते हैं, तो कांग्रेस के लिए ये अच्छी खबर नहीं होगी।

8 फरवरी को होना है मतदान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 14 जनवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी। प्रत्याशियों के लिए नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है। 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 24 जनवरी तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook