'आप' के एक मौजूदा MLA ने दिया इस्तीफा, सिसोदिया पर लगाया आरोप-21 करोड़ में बेच दिया टिकट
नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। लेकिन अब पार्टी के अंदर ही विरोध के सुर उठने लगे हैं। टिकट कटने से नाराज बदरपुर सीट से AAP विधायक नारायण दत्त शर्मा ने पार्टी पर 21 करोड़ में टिकट की सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ने के एलान कर दिया है। बता दें कि आप ने बदरपुर से कांग्रेस छोड़कर आए राम सिंह नेताजी को टिकट दिया है।
बदरपुर से AAP विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि “मनीष सिसोदिया ने मुझे अपने आवास पर यह कहते हुए बुलाया था कि राम सिंह (जिन्हें बदरपुर से टिकट दिया गया है) 20-21 करोड़ रुपये देकर अपने निर्वाचन क्षेत्र का टिकट चाहते हैं। उसने मुझसे 10 करोड़ रुपये की मांग की। मैं मना करने के बाद वहां से चला गया।”
Leave A Comment