ब्रेकिंग न्यूज़

 बिहार के समस्तीपुर में पैसेंजर ट्रेन और टायर गाड़ी की टक्कर में पांच की मौत
एजेंसी 

बिहार के समस्तीपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। जिले के हसनपुर में रेल गुमटी के पास एक पैंसेजर ट्रेन और टायर गाड़ी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक लड़की भी शामिल हैं। इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि हम रेलवे के साथ मिलकर मामले की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हसनपुर के सकरपुरा में रेल गुमटी के पास पैसेंजर ट्रेन और गन्ना लदे टायर गाड़ी में टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रेन के गेट पर लटके व खड़े सात लोग नीचे गिर गए जिसमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। यह सवारी गाड़ी समस्तीपुर से सहरसा जा रही थी। मृतकों में से दो की पहचान हो गई है। दोनों सकरपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। एक का नाम रामबाबू राय और दूसरे का नाम बुधो कमती है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook