DSP देविंदर सिंह मामला : राहुल गांधी का आरोप- आतंकी को चुप कराने को सौंपा गया NIA को केस
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर से डीएसपी देविंदर सिंह की गिरफ्तारी पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को चौतरफा घेरने में जुटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है। शुक्रवार (17 जनवरी, 2020) सुबह किए एक ट्वीट में वायनाड से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘आतंकी डीएसपी देविंदर सिंह को चुप कराने का सबसे अच्छा तरीका है, मामले की जांच एनआईए को सौंप देना।’ बता दें कि सिंह को बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो आतंकियों और एक वकील के साथ गिरफ्तार किया गया था। सरकार पर निशाने साधते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट में आगे कहा, ‘एनआईए के मुखिया एक मोदी (वाईके) ही हैं। जिन्होंने गुजरात दंगों और हरेन पांड्या हत्याकांड की जांच की। उनकी निगरानी में केस शांत हो चुका है। कौन चाहता है कि आंतकी देविंदर शांत हो जाए? और क्यों??’
Leave A Comment