ब्रेकिंग न्यूज़

 इंदिरा जयसिंह पर भड़की गैंगरेप पीड़िता की मां- बोली ऐसे लोग ही कर रहे रेपिस्टों की मदद

नई दिल्ली : दिल्ली के चर्चित गैंगरेप पीड़िता की मां ने वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह को खरी-खोटी सुनाई है। पीड़िता की मां ने कहा है कि ‘सुप्रीम कोर्ट में उनसे कई बार मुलाकात हुई…एक बार भी उन्होंने मेरा हालचाल नहीं पूछा और आज वो दोषियों के लिए बोल रही हैं। ऐसे लोग ही रेपिस्टों की मदद कर रहे हैं, तभी रेप नहीं थम रहे हैं।’ पीड़िता की मां ने आगे कहा है ‘कि इस मामले में राय देने वाली इंदिरा जयसिंह हैं कौन? पूरा देश चाहता है कि दोषियों को सजा दी जाए…लेकिन उनके जैसे लोगों की वजह से ही रेप पीड़िताओं के साथ न्याय नहीं हो पाता है।’

आपको बता दें कि इंदिरा जयसिंह ने रेप पीड़िता की मां से अपील किया था कि वो उनकी बेटी के रेपिस्टों को माफ कर दें और इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का उदाहरण दिया था। सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करके कहा था कि ‘मैं उनसे सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करने का आग्रह करती हूं, जिन्होंने राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह मृत्युदंड नहीं चाहती। हम आपके साथ हैं लेकिन मृत्युदंड के खिलाफ हैं।’

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook