जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, शाह ने कहा- बीजेपी परिवारवाद से नहीं चलती
नई दिल्ली : जगत प्रकाश नड्डा (जेपी) को बीजेपी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में स्वागत समारोह चल रहा है, जहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि बीजेपी परिवारवाद से नहीं चलती है. अमित शाह ने कहा कि आज हम सबके लिए हर्ष, आनंद और गौरव का विषय है कि बीजेपी ने एक बार फिर अपनी परंपरा का नेतृत्व करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले जेपी नड्डा को हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की सभी पार्टियों से इसलिए अलग पार्टी दिखाई पड़ती है, क्योंकि ये पार्टी न तो जात-पात के आधार पर चलती है और न ही वंशवाद के आधार पर चलती है.
Leave A Comment