आंध्र प्रदेश विधानसभा में तीन राजधानी वाला प्रस्ताव पास, 17 TDP विधायक निलंबित
आंध्र प्रदेश में तीन राजधानियां बनाने की योजना को आकार देने संबंधी 'प्रस्ताव विधानसभा में पारित हो गया. इसमें विशाखापत्तनम को कार्यकारी राजधानी, अमरावती को विधायी राजधानी और कुर्नूल को न्यायिक राजधानी बनाए जाने का प्रस्ताव है. इस विधेयक को अब विधान परिषद में पारित किया जाएगा इस दौरान सीएम के भाषण के बीच में विधानसभा में हंगामा हंगामा करने पर तेलुगु देशम पार्टी के 17 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया.
Leave A Comment