जगन मोहन रेड्डी सरकार की 'तीन राजधानी फॉर्मूले' के प्रस्ताव वाले बिल को टीडीपी ने रोका
हैदराबाद : एजेंसी
आंध्र प्रदेश की जगन मोहन रेड्डी सरकार को झटका लगा है. मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'तीन राजधानी फॉर्मूले' के प्रस्ताव को विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने विधानपरिषद में रोक दिया है. राज्य विधानपरिषद में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पास बहुमत है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस के 58 सदस्यीय विधानपरिषद में सिर्फ 9 एमएलसी हैं. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) तीन राजधानी फॉर्मूले को अब सलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रही है. इसके साथ ही पूरे मामले को कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की जा रही है.
इस बीच अमरावती के आंध्र प्रदेश की एकमात्र राजधानी का दर्जा खोने से नाराज तेलुगू देशम पार्टी के नेता दोक्का माणिक्य वरप्रसाद राव ने कल मंगलवार को राज्य विधानपरिषद से इस्तीफा दे दिया. पूर्व मंत्री ने अपना इस्तीफा टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को भेज दिया. माणिक्य वरप्रसाद राव ने अपने इस्तीफे में लिखा कि उनका इस्तीफा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार द्वारा राज्य में 3 राजधानियों को विकसित करने के कदम के विरोध में है. उन्होंने कहा कि उन्हें अमरावती के राज्य की राजधानी के तौर पर दर्जा खोने का दुख है, क्योंकि प्रमुख कार्यों को विशाखापट्टनम और कुरनूल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.
Leave A Comment