पीसीआर वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, दरोगा की मौत
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में गस्त पर निकली पुलिस की जीप को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दारोगा की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो सिपाही घायल हो गए. हादसा बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में बाइपास पर हुआ है. हादसे की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. मृत दारोगा की पहचान दरोगा रणधीर सिंह (Randhir Singh) के रूप में हुई है.
रणधीर सिंह बिथरी चैनपुर थाने में एसएसआई के पद पर तैनात थे और देर रात बाइपास पर परतासपुर के पास एक बेकाबू ट्रक ने पुलिस की खड़ी जीप में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दरोगा रणधीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो सिपाही घायल हो गए. जिसके बाद घायल सिपाहियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की गाड़ी से एक्सीडेंट होने के बाद ट्रक चालक ट्रक मोके पर छोड़कर फरार हो गया. अब पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Leave A Comment