KBC के फर्जी कॉल से ठगा गया शख्स, आहत होकर कर ली खुदकुशी
ओडिशा के बलांगीर में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम से एक शख्स के साथ ठगी हो गया इस फर्जी कॉल पर विश्वास करना शख्स के लिए मंहगा पड़ गया और ठगे जाने पर परेशान शख्स ने आत्महत्या कर ली. यह कॉल प्रताप बारीक नाम के शख्स के फोन पर आई थी. अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर आई फर्जी कॉल ने प्रताप की जिंदगी छीन ली. इस फर्जी कॉल में शख्स ने बात करते हुए कहा, ''हैलो, मैं केबीसी से बोल रहा हूं. बधाई हो! आपने केबीसी की ओर से 25 लाख रुपए की लॉटरी जीत ली है. लॉटरी की रकम सीधे आपके खाते में भेज दी जाएगी. टैक्स कटौती से बचने के पहले 70 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराएं.''
प्रताप को केबीसी के नाम पर राणा सिंह नाम के शख्स ने फोन किया था. उसने प्रताप को बताया कि वो 25 लाख रुपए की लॉटरी जीत गया है लेकिन टैक्स से बचने के लिए उसे पहले बैंक अकाउंट में 70 हजार रुपए जमा कराने होंगे. प्रताप ने राणा की बात पर भरोसा कर लिया और 70 हजार रुपए बताए गए खाते में जमा कर दिए. लेकिन कई दिनों के इंतजार के बाद भी जब 25 लाख रुपये नहीं मिले और राणा ने भी फोन उठाना बंद कर दिया तो प्रताप ने 17 जनवरी की रात बलांगीर जिले के टिटिलागढ़ रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या कर ली. बता दें कि शो के दौरान देखा गया है अमिताभ बच्चन घर में बैठे कंटेस्टेंट्स को रैनडेमली सेलेक्ट करते हैं उन्हें वीजेता घोषित करते हैं. इस शो के हालिया सीजन को खत्म हुए कुछ दिन बीत चुके है.
Leave A Comment