इस रविवार को सुबह 11 बजे नहीं शाम 6 बजे पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'
नई दिल्ली। रेडियो के माध्यम से देशवासियों से बात करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2020 की पहली 'मन की बात' शाम 6 बजे करेंगे। बता दें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की वजह से पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाता था लेकिन इस रविवार पीएम मोदी शाम 6 बजे देश से 'मन की बात' करेंगे।
नए साल 2020 का पहला 'मन की बात' कार्यक्रम है जिसके समय में बदलाव किया गया है। इसके पीछे की वजह को गणतंत्र दिवस समारोह बताया जा रहा है। बता दें कि इस बार के 'मन की बात' में पीएम मोदी छात्रों की परीक्षा पर संदेश दे सकते हैं। 20 फरवरी से छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो रही है। पीएम मोदी ने 20 जनवरी को भी 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में छात्रों से बात की थी।
Leave A Comment