जामिया हिंसा मामले में पुलिस ने फुरकान को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली : जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी फुरकान को हिरासत में लिया है. फुरकान को गुरुवार रात स्थानीय पुलिस ने हिरासत में लिया और इसके बाद उसे क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया गया. क्राइम ब्रांच अभी फुरकान से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल, फुरकान को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान 16 दिसंबर को जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हिंसा हुई थी.कई बसों में आगजनी और पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी. इस मामले में फुरकान का नाम सामने आया था. गुरुवार रात फुरकान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्ला खान कुछ लोगों के साथ थाने पहुंच गए थे.
Leave A Comment