ब्रेकिंग न्यूज़

वक्फ बोर्ड के फंड में भ्रष्टाचार के आरोप पर आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ ACB ने दर्ज किया मामला

भाषा,नई दिल्ली : भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बोर्ड के कोष का दुरुपयोग करने के आरोप में बुधवार (29 जनवरी) को मामला दर्ज किया। आठ फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ओखला से 'आप प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


एसीबी प्रमुख अरविंद दीप ने कहा कि विधायक ने कथित रूप से वक्फ बोर्ड के धन का दुरुपयोग किया और “अनियमित भर्ती” की। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “ हमने उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। हम इस बात का पता लगा रहे हैं कि कुल कितने धन का दुरुपयोग किया गया है और क्या अन्य अनियमितताएं की हैं।”
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook