ब्रेकिंग न्यूज़

 श्रीश्री रविशंकर आश्रम में छात्र की मौत के मामले में प्रशासक व शिक्षक समेत चार पर FIR
गया : बिहार में बोधगया के शेखबारा स्थित श्रीश्री रविशंकर आश्रम में सामवेद का अध्ययन कर रहे वजीरंगज के करजारा के रहने वाले अमर किशोर तिवारी की मौत के मामले में आश्रम के चार कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. मृतक के पिता मिथिलेश तिवारी ने मगध विश्वविद्यालय थाने में मामला दर्ज कराया है. इसमें उन्होंने कहा है कि वेद शाखा के प्रशासक चंदन कुमार के निर्देश पर सामवेद के शिक्षक आदर्श मिश्रा, आश्रम के अकाउंटेंट राजेंद्र भाजन व आश्रम के स्वामी विष्णु चैतन्य ने अमर की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

एमयू थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आश्रम में छात्र की मौत के मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. उधर, आश्रम सूत्रों की मानें तो यह पता चला है कि रविवार की सुबह आश्रम के विद्यार्थी ग्राउंड में खेल रहे थे. लेकिन, अमर किशोर तिवारी व एक अन्य विद्यार्थी आश्रम परिसर स्थित यज्ञ मंडप में पढ़ाई कर रहे थे. संभवत: होम वर्क को पूरा करने में जुटे थे. इसी बीच यज्ञ मंडप के एंगल में मफलर के सहारे अमर ने फांसी लगा ली. इसकी भनक लगते ही साथ रहे विद्यार्थी ने शोर मचाया व अमर को तत्काल उतारा गया. उसे मगध मेडिकल ले जाया गया, लेकिन तब तक वह मर चुका था. उल्लेखनीय है कि अमर यहां आश्रम में सामवेद की पढ़ाई कर रहा था और यह उसका दूसरा वर्ष था. सामवेद की पढ़ाई पूरी करने में सात साल लगते हैं.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook