बुरका पहनकर शाहीन बाग में वीडियो बना रहीं मोदी समर्थक पकड़ी गईं
दिल्ली : नए नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने-प्रदर्शन का केंद्र बना दिल्ली का शाहीन बाग इन दिनों लगातार सुर्खियों में है. बीते हफ्ते फायरिंग की एक घटना के बाद आज यहां तब फिर हड़कंप मच गया जब प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बुरका पहनकर वीडियो बना रही एक महिला को पकड़ लिया. इन महिलाओं के मुताबिक पहले तो इस महिला ने अपना नाम बरखा बताया, लेकिन बात में पता चला कि वे ‘राइट नैरेटिव’ नाम का एक ट्विटर हैंडल चलाने वाली गुंजा कपूर हैं.
बाद में महिलाओं ने गुंजा कपूर को पुलिस को सौंप दिया जो उन्हें धरनास्थल से ले गई. गुंजा कपूर के बारे में एक महत्वपूर्ण जानकारी यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर उन्हें फॉलो करते हैं. वे शाहीन बाग में चल रहे धरने-प्रदर्शन की आलोचक रही हैं. इस सिलसिले में उन्होंने कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं.
Leave A Comment