दिल्ली चुनाव: बाबरपुर पोलिंग बूथ पर तैनात चुनाव अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इस बीच खबर आ रही है कि चुनावी ड्यूटी में तैनात एक अधिकारी की मौत हो गई। दिल का दौरा पड़ने से चुनाव अधिकारी उधम सिंह की मौत गई। दिल का दौरा पड़ने के बाद उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उधम सिंह बाबरपुर प्राइमरी स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर तैनात थे।
वोटिंग को लेकर मतदाताओं में सुबह से ही उत्साह देखने को मिल रहा है। शाहीन बाग स्थित शाहीन पब्लिक स्कूल में मतदान केंद्र पर लंबी कतारें लगी हुई हैं। दिल्ली में सीनियर सिटीजन मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं। सीनियर सिटीजन मतदाताओं की मदद के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सुबह 10 बजे तक 4.33 फीसदी मतदान हुआ है। दिल्ली में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
Leave A Comment