AAP के कैंडिडेट ने कपिल मिश्रा को दी करारी मात
नई दिल्ली। कभी आम आदमी पार्टी के साथ रहे कपिल मिश्रा को दिल्ली के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कपिल मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के टिकट से दिल्ली की मॉडल टाउन विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे। लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश पति त्रिपाठी के सामने हार का मुंह देखना पड़ा है। अपनी जीत के बाद उत्साहित अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि यह जीत विकास और दिल्ली के लोगों की जीत है। यह जीत उन लोगों को जवाब है जो लोगों को बांटना चाहते थे, देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहते थे। यह जीत अरविंद केजरीवाल के खूबसूरत दिल्ली के सपने की जीत है।
गौरतलब है कि कपिल मिश्रा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार अपने विवादित बयानबाजी की वजह से चर्चा में रहे। जिस तरह से उन्होंने दिल्ली के चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान कहा था, उसके बाद चुनाव आयोग ने उनपर पाबंदी भी लगा दी थी। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी तीखी बयानबाजी जार रखी। इन सब के बावजूद दिल्ली के रण में कपिल मिश्रा को हार का मुंह देखना पड़ा है।
Leave A Comment