भोपाल रेलवे स्टेशन में निर्मित फुटओवर ब्रिज का शेड गिरा, 9 घायल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का शेड गिरने से नौ लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा प्लेफॉर्म नंबर तीन पर हुआ है। फुटओवर ब्रिज दूसरे प्लेटफॉर्म से जोड़ता है। सभी घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें कुछ को गंभीर चोट आयी है। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में मलबे में दबने से एक व्यक्ति की मौत की भी बात कही जा रही है। हालांकि मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रेलवे पीआरओ आईए सिद्दकी ने कहा, “फुटओवर ब्रिज के स्लैब का एक छोटा हिस्सा ढहा है। 7-8 लोग घायल हुए हैं। कोई भी हताहत नहीं हुआ है। हम मामले की जांच करेंगे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को संभाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिज के जर्जर स्थिति को लेकर कई लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई काम नहीं किया गया। वहीं जिस प्लेटफॉर्म पर ब्रिज शेड गिरा है, वहां ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है।
Leave A Comment