दिल्ली पुलिस की तोड़फोड़ की कार्रवाई पर जामिया ने HRD को भेजा 2.66 करोड़ का बिल
दिल्ली : जामिया विश्वविद्यालय ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) को 2.66 करोड़ का बिल सौंपा है। सौंपे गए बिल के अनुसार, जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को परिसर के अंदर दिल्ली पुलिस कार्रवाई के दौरान 2.66 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इसमें 25 सीसीटीवी कैमरा के नुकसान को भी शामिल किया गया है, जिसकी कीमत 4.75 लाख है।
पिछले कुछ दिनों में जामिया के सीसीटीवी फुटेज से कई वीडियो क्लिप जारी किए गए हैं। इसमें पुलिसकर्मी छात्रों पर लाठियों से प्रहार करते दिख रहे हैं। साथ ही वीडियो में विश्वविद्यालय की संपत्ति को नुकसान होता हुआ भी दिख रहा है। इन वीडियो में दिख रहा है कि लाइब्रेरी में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी हाथ से मारा जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि कुछ वीडियो एडिट किए गए हैं और वे अभी भी अपनी प्रामाणिकता को सुनिश्चित कर रहे हैं।
जामिया द्वारा दिए गए बिल के अनुसार, हिंसा में 2,66,16,390 रुपये की सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि क्षति “दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के कारण 15 दिसंबर, 2019 को हुई”। विश्वविद्यालय ने यह भी कहा है कि सुरक्षाकर्मियों ने बिना अनुमति के प्रवेश किया। वहीं पुलिस ने कहा कि वे “दंगाइयों” की खोज में थे और इसके लिए परिसर में प्रवेश किया।
Leave A Comment