ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वामी चिन्मयानंद केस : पीड़िता ने केस को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की
दिल्ली : यौन शोषण मामले में आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के केस को उत्तर प्रदेश से दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग की गई है. शिकायतकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे के समक्ष याचिका दायर कर यह मांग की है. कोर्ट इस मामले पर सोमवार, 2 मार्च को सुनवाई करेगा. पीड़ित लड़की और उसके पिता ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की है. पीड़िता ने अर्जी दाखिल कर मामले को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की है. याचिकाकर्ताओं ने कहा कि उन्हें चिन्मयानंद जैसे प्रभावशाली शख्स से खतरा है. इस मामले में सुरक्षा के तौर पर पीड़िता को एक गनमैन मिला हुआ है.

बता दें कि 3 फरवरी हाई कोर्ट ने अपने आदेश में ट्रायल के लिए केस को यूपी के शाहजहांपुर से लखनऊ ट्रांसफर किया था. इससे पहले, यौन शोषण केस के आरोपी चिन्मयानंद को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. पीड़िता का कहना था कि चिन्मयानंद की वजह से उसकी जान को खतरा है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook