ब्रेकिंग न्यूज़

 हरियाणा के बहादुरगढ़ में केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 4 की मौत 30 घायल
नई दिल्ली। हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से चार लोगों की मौत गई। जबकि इस ब्लास्ट में 30 घायल हो गए। विस्फोट का असर इतना था कि बगल की एक फैक्ट्री नष्ट हो गई। बताया जा रहा है कि ये ब्लास्ट केमिकल फैक्ट्री के बॉयलर में हुई। ब्लास्ट के बाद आसपास के इलाकों में आग फैल गई जबकि फैक्टी की इमारत गिरने से चार मजदूरों की दबकर मौत हो गई।

इस ब्लास्ट के कारण आसपास की चार फैक्ट्रियों की इमारत में भी आग लग गई। झज्जर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यह घटना दोपहर 3 बजे बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी रासायनिक कारखाने में हुई। वहीं, फैक्टी के बॉयलर फटने के बाद हुए ब्लास्ट में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी थी। जबकि इस फैक्टी का मालिक फरार बताया जा रहा है। देर रात 11 बजे करीब आग पर काबू पाया गया। वहीं, बुरी तरह जल जाने के कारण शवों की पहचान नहीं हो पाई। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री की बिल्डिंग गिर गई। बताया जा रहा है कि आसपास की छोटी-छोटी फैक्ट्रियों में मजदूरों के लिए छोटे-छोटे कमरे बने हुए थे। इसी में इनका परिवार रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि 500 मीटर दूर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।

15 घायलों का बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा अन्य 15 घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। फैक्टी के अंदर फंसे सभी लोगों को निकाल लिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रु की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook