ब्रेकिंग न्यूज़

 दिल्ली हिंसा : संसद परिसर में आँखों में काली पट्टी बांधकर सांसदों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर आज सोमवार को संसद के बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद परिसर में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया और दिल्ली हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की. आप के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी मूर्ति के पास प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, भगवंत मान समेत अन्य नेता यहां मौजूद रहे. संजय सिंह बोले कि दिल्ली में जो हिंसा हुई उसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. AAP सांसद ने कहा कि सभी नेताओं, पुलिसवालों का नार्को टेस्ट होना चाहिए इससे सच सामने आ जाएगा.

आम आदमी पार्टी के अलावा टीएमसी के सांसदों ने भी आंखों पर पट्टी बांध कर संसद परिसर में प्रदर्शन किया. दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष के द्वारा निशाना साधा जा रहा है तो अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री बोले कि जिन लोगों ने दिल्ली में हिंसा की साजिश रची, अब वही संसद में इस मसले को उठाना चाहते हैं. उन्हें इस बात को समझना चाहिए कि ऐसा करने से उनका सच हर किसी के सामने आ जाएगा. सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook