दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल CBI ने समुद्र की गहराई से ढूंढ निकाला
मीडिया रिपोर्ट
मुंबई : महाराष्ट्र और कर्नाटक के चार तर्कवादियों की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश के तहत पेशेवर गोताखोरों को ठाणे की खाड़ी से एक पिस्तौल को ढूंढ निकालने में कामयाबी मिली है. सीबीआई, महाराष्ट्र एसआईटी और कर्नाटक पुलिस डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पनसारे, एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्याओं की जांच कर रही है. कई महीने तक तलाश करने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उस पिस्तौल को अरब सागर के तल से ढूंढ निकाला है जिसे पुणे में तर्कवादी डॉक्टर नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में संभवत: इस्तेमाल किया गया.
सूत्रों ने बताया कि मामले के एक संदिग्ध की ओर से दिए गए सुराग के आधार पर ठाणे खाड़ी के पास तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस काम में दुबई स्थित एनविटेक मरीन कंसल्टेंट्स की मदद ली गई. सूत्र ने बताया, ‘ये पुष्टि करने के लिए कि दाभोलकर की हत्या में क्या इसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया, पिस्तौल को बैलिस्टिक विश्लेषण के लिए भेजा गया है.
Leave A Comment