राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही प्रवासी मजदूरो से भरी बस खाई में गिरी, 20 घायल
प्रयागराज। प्रवासी मजदूरों को लेकर राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हादसे का शिकार हो गई। सवारनवाब गंज के शहावपुर के पास बस चालक को झपकी आ गई और बस हाईवे से 15 फुट नीचे पलट गई। इस हादसे में करीब 15-20 मजदूर घायल हुए हैं। बस में फंसे मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दरवाजे व खिड़कियों को तोड़कर किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी। बस में करीब 30 प्रवासी श्रमिक सवार थे। रात लगभग 9 बजे बस चालक को झपकी आ गई और बस हाईवे पर रेलिंग को तोड़कर सर्विस लेन के आगे 15 फुट गड्ढे में जा गिरी। उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 20 मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद से बस का चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि इन दिनों मजदूरों के संग हादसे की खबरें अकसर आ रही हैं।
Leave A Comment