ब्रेकिंग न्यूज़

आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे सीएम साय, उपचुनाव के लिए आम सभा को करेंगे संबोधित

  रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज उड़ीसा दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:45 बजे उड़ीसा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे और 12:20 बजे नुआपड़ा जिले के पंचमपुर पहुंचेंगे, जहां नुआपड़ा उपचुनाव में आम सभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि,नुआपाड़ा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री साय की सभा से चुनावी माहौल भाजपा के पक्ष में और सशक्त होगा।

इस सीट पर भाजपा के जय ढोलकिया के खिलाफ बीजेडी की स्नेहंगिनी चुरिया और कांग्रेस के घसियाराम माझी मैदान में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी और ओडिशा जनता दल के उम्मीदवार भी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook