रायपुर : भूपेश सरकार के न्याय योजना का लाभ बीजेपी के 15 दिग्गज नेताओं को भी मिला
रायपुर : भूपेश सरकार के न्याय योजना का फायदा किसानों के साथ साथ राज्य के दिग्गज बीजेपी नेताओं को भी मिला है प्रदेश कांग्रेस ने एक सूची जारी करते हुए 15 बीजेपी नेताओं के नाम जारी किया है जिसे इस न्याय योजना से लाभ मिला है इस सूची के अनुसार न्याय योजना के अंतर्गत पूर्व सीएम रमन सिंह को 26 हज़ार 612 रु मिले हैं । पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को 24 हज़ार 94 रु की राशि मिली है । वहीं पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर को 16 हज़ार 902 रु मिले हैं । पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को 48 हज़ार 520 रु, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को 56 हज़ार 15 रु की धान एमएसपी अंतर की राशि हस्तांतरित की गई है ।
Leave A Comment