ब्रेकिंग न्यूज़

 रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- अगले 10 दिनों में पटरी पर दौड़ेंगी 2600 ट्रेनें
नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन में भारतीय रेलवे अधिक से अधिक ट्रेनें चलाने की योजन बना रही है। शनिवार को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने बताया कि अगले 10 दिनों के लिए लगभग 2600 ट्रेनें निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी भी राज्य सरकार को आवश्यकता होती है, तो हम राज्य के भीतर ट्रेनें चलाने के लिए भी तैयार हैं। बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई, 2020 को समाप्त हो रहा है और 1 जून से रेलवे रोजाना 200 नॉन ऐसी ट्रेनों के संचलन का ऐलान किया है।

लॉकडाउन के बीच ट्रेनों के संचलन को लेकर शनिवार को भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बताया किउत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों के लिए 80% ट्रेन चलाई गई हैं। उन्होंने आगे कहा, 1 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई। सभी यात्रियों को मुफ्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। ट्रेनों और स्टेशनों में सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

इंडियन रेलवे ने लॉकडाउन के बाद से ट्रेनों के संचालन पर योजना बना ली है। विनोद कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का रूट कुछ इस प्रकार होगा। आंध्र प्रदेश से असम, दिल्ली से गुजरात, गोआ से जम्मू-कश्मीर, गुजरात से कर्नाटक, हरियाणा से झारखंड, जम्मू-कश्मीर से केरल, कर्नाटक से मणिपुर, केरल से ओडिशा, मध्य प्रदेश से राजस्थान के बीच संचालन होगा। 

इसके अलावा ये स्पेशल ट्रेनें महाराष्ट्र से तमिलनाडु, पंजाब से उत्तराखंड, राजस्तान से त्रिपुरा, तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश, तेलंगाना से पश्चिम बंगाल के बीच चलाई जाएंगी। विनोद कुमार यादव ने बताया कि बिहार और झारखंड के अंदर भी ट्रेनों का संचालन हो सकता है साथ ही त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी राज्यों के भीतर ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook