उत्तरपूर्वी राज्यों में नागरिकता बिल पर तनाव : गुवाहाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लागू, रणजी ट्रॉफी मैच निलंबित
नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। लेकिन इसी बीच उत्तरपूर्वी राज्यों असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में बिल के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। इन राज्यों में बिल का भारी विरोध देखा गया, सबसे ज्यादा हालात असम में खराब हैं। गुवाहाटी में पुलिस ने प्रदर्शनों में आंसू गैस के गोले तक छोड़े और अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के डिब्रूगढ़ (असम) से सांसद रामेश्वर चेली ने कहा, बीती रात 11 बजे मेरे अंकल की दुकान पर आग लगाई गई है और मेरे घर की बाउंड्री वाली दीवार को भी प्रदर्शनकारियों ने नुकसान पहुंचाया। मैं असम के लोगों से शांति बनाए रखने का अनुरोध करता हूं।
Leave A Comment