ब्रेकिंग न्यूज़

 CAB: अभिनेता जतिन बोरा ने बीजेपी छोड़ा, व‍िरोध प्रदर्शन में शाम‍िल हुए
असमिया सिनेमा के मशहूर अभिनेता जतिन बोरा ने भी नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भाजपा छोड़ दी है। इसके साथ ही जतिन बोरा CAB के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो गए हैं। वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने अपना भारत दौरा रद्द करने के कारणों का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ‘उन्हें ‘बुद्दिजीबी देबोश’ और ‘बिजोय देबोश’ में शिरकत करनी है, जिसके चलते उन्हें अपना नई दिल्ली का दौरा रद्द करना पड़ा। इसके साथ ही हमारे राज्य मंत्री विदेश मैड्रिड में और विदेश सचिव हेग में हैं।’

बता दें कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा था कि नागरिकता संशोधन बिल से भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि ऐतिहासिक रुप से भारत सहिष्णु देश है, जो धर्मनिरपेक्षता में भरोसा करता है, लेकिन यह छवि कमजोर होगी अगर वे इससे हटेंगे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook