ब्रेकिंग न्यूज़

 भारतीय आईटी कंपनी Infosys के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा, अधिक मुनाफा दिखाने का लगा आरोप
मीडिया रिपोर्ट 
 
नई दिल्लीः अमेरिका की शैल लॉ फर्म ने इंफोसिस लिमिटेड के खिलाफ मुकदमा दायर करने की घोषणा की है। भारतीय आईटी कंपनी में अनुचित व्यवहार के कथित आरोपों के बाद निवेशकों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अमेरिकी कंपनी यह मुकदमा दायर करने जा रही है।

इंफोसिस ने अक्टूबर में शेयर बाजारों को सूचित किया था कि उसे कंपनी के शीर्ष प्रबंधन के अनुचित व्यवहार के बारे में गुमनाम व्हीसलब्लोअर से शिकायत मिली है। अमेरिकी बाजार नियामक एसईसी ने भी इस मामले की जांच शुरू की है। वहीं रोजन लॉ फर्म ने कहा था कि वह अमेरिका में निवेशकों को हुए नुकसान की वसूली को सामूहिक मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही है। शैल लॉ फर्म ने प्रतिभूति विनिमय अधिनियम 1934 की धारा 10 (बी) और 20(ए) और अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) द्वारा बनाए गए नियम 10 बी-5 के उल्लंघन के लिए इंफोसिस के खिलाफ सामूहिक मुकदमा दायर करने की घोषणा की है।

उसने सात जुलाई, 2018 से 20 अक्टूबर, 2019 के दौरान कंपनी की प्रतिभूतियां खरीदने वाले निवेशकों को लेकर उससे 23 दिसंबर, 2019 से पहले संपर्क करने को कहा है। इंफोसिस ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार किया। बंबई शेयर बाजार ने मीडिया में आई इन खबरों कि कंपनी को अमेरिका में एक और मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है, पर इंफोसिस से स्पष्टीकरण मांगा है। शेयर बाजार में इंफोसिस के जवाब का इंतजार किया जा रह है। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook