ब्रेकिंग न्यूज़

 यूपी के बिजनौर जिला कोर्ट में बदमाशों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, BSP नेता के हत्यारोपी को मार डाला

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया और बीएसपी नेता के हत्यारोपी को गोलियों से भून डाला। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बदमाश कोर्ट रूम में घुसे और उन्होंने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। इसके बाद आरोपियों ने करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलाईं। इस दौरान जज ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर को पूरी तरह सील कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, बीएसपी नेता व प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब को नजीबाबाद में गोलियों से भून दिया गया था। इस वारदात को अंजाम देने का आरोप नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मुहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद पर था। इस गैंग का सरगना शाहनवाज था, जिसके साथ शूटर अब्दुल जब्बार भी शामिल था। पुलिस ने शाहनवाज, अब्दुल जब्बार व दानिश को गिरफ्तार कर लिया था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिजनौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शाहनवाज, अब्दुल जब्बार व दानिश को पेशी के लिए लाया गया था। उस दौरान बदमाशों ने पूरे कोर्ट परिसर को घेर लिया। साथ ही, कमरे के दरवाजे अंदर से बंद करके ताबड़तोड़ फायरिंग की।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook