ब्रेकिंग न्यूज़

 बाबरी मस्जिद विध्वंस के नाट्य रूपातंरण करने के मामले में पांच पर मुकदमा दर्ज
कर्नाटक के एक स्कूल में बाबरी मस्जिद गिराए जाने का नाट्य रूपातंरण दिखाने के लिए स्कूल प्रबंधन के पांच सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जनसत्ता के मुताबिक यह दक्षिणी कन्नड़ जिले की घटना है. बताया जा रहा है कि बीते रविवार को स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का मौका था और इसी दौरान छात्रों द्वारा यह नाट्य रूपातंरण दिखाया गया. इस दौरान पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी और केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा समेत कई गणमान्य लोग वहां मौजूद थे. सभी आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (ए) और 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook