ब्रेकिंग न्यूज़

 आज ही होगी निर्भया के दोषी की याचिका पर सुनवाई, 24 जनवरी तक टाली गई थी सुनवाई, किया रद्द

नई दिल्ली : निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका पर आज ही सुनवाई होगी। पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई 24 जनवरी तक टाल दी थी, लेकिन निर्भया के वकील की दखल के बाद अब आज ही सुनवाई करने का फैसला किया गया है। पवन के वकील एपी सिंह ने नए दस्तावेज पेश करने का समय मांगा था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी।

पवन ने दिल्‍ली हाई कोर्ट में दायर अर्जी में दावा किया था कि दिसंबर 2012 में जब निर्भया के साथ घटना हुई, तब वह नाबलिग था। जांच अधिकारी द्वारा उम्र की जांच के लिए मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया था। इसलिए उसे जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए।

इस पर निर्भया के माता-पिता ने कोर्ट से कहा- यह दोषियों के वकील की ओर से जान-बूझकर मामले को लटकाने की कोशिश है. निचली अदालत में 7 जनवरी को सुनवाई होनी है, उससे पहले जुवेनाइल के दावे वाली अर्जी पर सुनवाई टलवाकर वो फांसी को और टालना चाहते हैं। इसके बाद जज ने कोर्ट स्टाफ से कहा कि वो दोषियों के वकील को कोर्ट बलाएं। आज ही इस मामले में सुनवाई होगी।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook