ब्रेकिंग न्यूज़

मध्यप्रदेश:  40 मिलावटखोरों पर रासुका की कार्रवाई, 106 से अधिक एफआईआर दर्ज

 एजेंसी 

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध कैंपेन के तहत 40 मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा प्रशासन ने 106 से अधिक एफआईआर दर्ज की है। 
 
लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि दूध और दूध से बनी वस्तुओं में मिलावट करने वाले लोगों के खिलाफ अब तक 40 के खिलाफ रासुका की कार्रवाई और 106 एफाआईआर दर्ज किया गया है। इस दौरान मिलावटखोरों पर चार करोड़ 56 लाख रुपयों का जुर्माना भी अधिरोपित किया गया है।
 
कार्रवाई के दौरान 24 करोड़ रुपये मूल्य का मिलावटी सामान भी जब्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा के लिए जारी कार्रवाई को और तेज बनाने के लिए ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, सागर और उज्जैन में खाद्य प्रयोगशालाएं स्थापित किये जाएंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook