जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा से नीतीश कुमार ने कहा- जो पार्टी पसंद हो उसमें चले जाएं
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून का जेडीयू द्वारा समर्थन किए जाने के बाद से ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा बागी रुख अख्तियार किए हुए हैं। वहीं, उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू और भाजपा के गठबंधन पर भी नाराजगी जाहिर की थी। पवन वर्मा ने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखकर इस गठबंधन पर सवाल उठाए थे। उनकी इस चिट्ठी के बाद बिहार के सीएम और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है।
नीतीश कुमार ने पवन वर्मा की चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अगर किसी को कोई समस्या है तो वह इस मुद्दे पर पार्टी में अपनी बात रख सकता है, लेकिन इस तरह के सार्वजनिक बयान और पत्र हैरान करने वाले हैं। उनको जो पार्टी पसंद हो उसमें चले जाएं, मेरी शुभकामनाएं हैं।' पवन वर्मा लगातार नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ बोल रहे हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने इस कानून को समाज को तोड़ने वाला बताया था और नीतीश कुमार से इस पर सवाल किए थे।





.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment