चुनाव आयोग को 'आप' ने लिखा पत्र, अमित शाह को प्रचार ना करने दें
दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेता और गृह मंत्री अमित शाह को चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है वो फर्जी है. आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह और पंकज गुप्ता ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर अमित शाह समेत बीजेपी के कई सांसदों पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखने का चैलेंज दिया. इसी को देखते हुए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के सांसदों को स्कूलों के निरीक्षण के लिए भेज दिया. सांसदों ने स्कूलों का औचक जायजा लिया और एक वीडियो शेयर कर केजरीवाल सरकार पर सवाल उठाया था.
गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था,
“अरविंद केजरीवाल जी आपने मुझे दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूल देखने के लिए बुलाया था. कल दिल्ली बीजेपी के आठों सांसद अलग-अलग स्कूलों में गए और देखिए इनका क्या हाल है..इनकी बदहाली ने आपकी ‘शिक्षा की क्रांति’ के दावों की पोल खोल दी. अब आपको दिल्ली की जनता को जवाब देना होगा.”
अमित शाह का जवाब देते हुए केजरीवाल ने भी ट्वीट कर इन वीडियो को झूठा बताया था. केजरीवाल ने कहा, आपके सांसदों की रिपोर्ट झूठी है. बंद स्कूलों के वीडियो बनाकर आप ने लोगों को गुमराह किया. दिल्ली की शिक्षा क्रांति 16 लाख बच्चों, उनके पैरेंट्स और 65000 टीचर्स की मेहनत से हुई है. आप रोज उनकी मेहनत का अपमान करते हैं. आप दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं?
दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं और 11 फरवरी को नतीजे. अब देखना है कि ऐसे आरोप पर चुनाव आयोग क्या कदम उठाता है?
Leave A Comment