LIC में अपना हिस्सा बेचेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करने के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलानम करते हुए कहा कि सरकार एलआईसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी।बजट भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को लिस्टेड कराकर अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा आईपीओ के जरिए बेचेगी। वहीं उन्होंने कहा कि सरकार आईडीबाई बैंक से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी।
वित्त मंत्री के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा किया। वित्त मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है। वहीं सरकार ने IDBI बैंक की शेष पूंजी को स्टॉक एक्सचेंज में बेचने को लेकर भी ऐलान किया। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बैंकों में लोगों की जमा 5 लाख रुपये तक की राशि अब सुरक्षित रहेगी।
वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक जमा गांरटी को 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि बैंक में चाहे आपका कितना भी पैसा जमा हो , बैंक के डूबने पर आपको कम से कम 5 लाख रुपए जरूर मिलेंगे।
Leave A Comment