दिल्ली के लोगों ने चुना फिर 'आप' बीजेपी 12 सीटों पर
नई दिल्ली। करीब एक महीने तक चले राजनीतिक घमासान के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और रुझान आने लगे हैं। अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी को बड़ी बढ़त मिलती दिखाई दे रही है। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली में 21 सेंटर बनाए हैं, जहां वोटों की गिनती की जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे। अभी तक मिल रही जानकारी अनुसार आम आदमी पार्टी 55 से भी ज्यादा सीटों पर आगे हैं वही बीजेपी 12 सीटो पर थी अभी किसी भी उम्मीदवार ने कोई सीट नहीं जीती है लेटेस्ट अपडेट जारी है.
Leave A Comment