ब्रेकिंग न्यूज़

कांटे की टक्कर के बाद जीते मनीष सिसोदिया, 62 सीट पर  AAP !

 दिल्ली विधानसभा चुनावों में जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है. दिल्ली की सातवीं विधानसभा की तस्वीर स्पष्ट होती जा रही है. शुरुआती रुझानी और एग्जिट पोल लगभग-लगभग समान ही नजर आ रहे हैं. यह स्पष्ट हो चुका है कि दिल्ली की जनता ने तीसरी बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने का जनादेश दिया है. लोगों को अब इंतजार अंतिम परिणामों का है. 


पटपड़गंज सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीसरी बार चुनाव मैदान में थे. यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी और कांग्रेस से लक्ष्मण रावत मैदान में थे. शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे लेकिन बीजेपी उम्मीदवार उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे थे और एक समय ऐसा भी था की मनीष सिसोदिया 1400 वोटों से पीछे हो गए थे लेकिन आख़िरकार मनीष सिसोदिया ने अपनी सीट पर जीत दर्ज कर ली है. 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook