ब्रेकिंग न्यूज़

 DSSW ने कहा- कपिल मिश्रा पूर्व छात्र के नाम पर धब्बा
दिल्ली हिंसा को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा आलोचकों के निशाने पर हैं। अब दिल्ली यूनिवर्सिटी के दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क (DSSW) ने भी कपिल मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इतना ही नहीं DSSW ने कपिल मिश्रा को एक ‘धब्बा’ करार दिया है। बता दें कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क के पूर्व छात्र हैं।

डीएसएसडब्लू ने एक बयान जारी कर कहा है कि “कपिल मिश्रा, आप डीएसएसडब्लू के एलुमिनी होना डिजर्व नहीं करते हैं।” बता दें कि कपिल मिश्रा पर आरोप है कि उनके भड़काऊ बयान के चलते ही राजधानी में हिंसा भड़की। कपिल मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

अपने बयान में DSSW ने कहा है कि हमने देश के बंटवारे और उसके बाद 1984 के सिख दंगों के दौरान अहम भूमिका निभायी। सोशल वर्क डिपार्टमेंट ने कई समाजसेवक, अकादमिक शख्सीयत, निदेशक, नेता लेखक, नौकरशाह दिए हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लेकर आए।

बयान में कहा गया है कि एक तरफ हमारा गौरवशाली इतिहास है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व छात्र कपिल मिश्रा जैसा धब्बा भी है, जिसने दिल्ली में सुनियोजित हिंसा को भड़काया और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाया। DSSW ने बयान में कहा कि हम मांग करते हैं कि दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार करे और उसके जैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook