राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। भाजपा ने रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को हरियाणा से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है जबकि हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्वामी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, मध्य प्रदेश से एक और महाराष्ट्र से दो उम्मीदवारों के नाम का पार्टी ने ऐलान किया है। पार्टी ने महाराष्ट्र से अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है, जबकि डॉ. भगवत कराड़ को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है जबकि मध्य प्रदेश से डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। इसके पहले बुधवार को भी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। इस लिस्ट में भाजपा ने असम की दो, बिहार की एक, गुजरात की दो, झारखंड की एक, मणिपुर की एक, मध्य प्रदेश की एक, महाराष्ट्र की दो और राजस्थान की एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे।
मध्य प्रदेश से भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के कुछ घंटों के बाद ही आई उम्मीदवारों की लिस्ट में उनका नाम शामिल था। लंबे समय तक कांग्रेस में रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस्तीफा देने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया, जो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरपीआई के रामदास आठवले को भी उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और सातारा से पूर्व सांसद उदयन राजे भोंसले को भी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है। उदयन राजे भोंसले एनसीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वहीं, बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को पार्टी ने राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। जबकि सहयोगी दल जदयू की तरफ से हरिवंश और रामनाथ ठाकुर राज्यसभा जाएंगे।
Leave A Comment