ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरोना वायरस : दिल्ली में IPL मैच कैंसिल
दिल्ली : कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि राजधानी में आईपीएल के मैच नहीं होंगे. राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में सेमिनार या मैच जैसे ऐसे कोई भी आयोजन नहीं होंगे जिनमें लोग इकट्ठे होते हैं. इनमें आईपीएल भी शामिल है जो इसी महीने शुरू हो रही है. इसके बाद बीसीसीआई मैचों के लिए वैकल्पिक जगह खोज रहा है. दिल्ली सरकार शिक्षण संस्थानों और सिनेमाघरों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश भी दे चुकी है.

उधर, ईरान में फंसे 44 भारतीय नागरिकों की दूसरी खेप आज भारत पहुंच गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी. इससे पहले बीते शनिवार को 58 नागरिकों को ईरान से भारत लाया गया था. चीन और इटली के बाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित ईरान ही है. वहां इससे अब तक करीब 450 मौतें हो चुकी हैं और 10 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में हैं. वहां के अलग-अलग हिस्सों में करीब छह हजार भारतीय फंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उन्हें निकालने के इंतजाम किए जा रहे हैं और वे जहां हैं वहीं रहें.

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook