कमलनाथ सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची बीजेपी, फ्लोर टेस्ट की मांग, कल होगी सुनवाई
भोपाल: मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट में एक नया मोड़ आ गया है. माना जा रहा था कि आज विधानसभा में कमलनाथ सरकार का फ्लोर टेस्ट हो सकता है. लेकिन विधानसभा को आज 26 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं अब बीजेपी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है. बीजेपी का याचिका में कहा गया है कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में है इसलिए विधानसभा को स्थगित किया गया है. इसलिए तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
बीजेपी की ओर से अल्पमत का दावा करने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगर ऐसा तो वो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं. उन्होंने कहा, 'पिछले एक साल में तीन बार बहुमत साबित किया है, अगर इनको लगता है कि हमारी सरकार के पास बहुमत नहीं तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं.' बीजेपी के सुप्रीम कोर्ट जाने के सवाल पर सीएम कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी को जहां जाना हो जाए.
Leave A Comment