ब्रेकिंग न्यूज़

 'बेबी डॉल सॉंग' सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में, नके पार्टी में पहुंचे थे सांसद दुष्यंत सिंह
नई दिल्ली : बॉलीवुड की जानीमानी सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस (Coronavirus) की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई हैं. उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. 41 वर्षीया अभिनेत्री कुछ समय के लिए लंदन में थीं और 15 मार्च को लखनऊ लौट आईं थीं. उन्होंने अधिकारियों को उनकी यात्रा के बारे में जानकारी देने से भी परहेज किया. लखनऊ पहुंचने पर कनिका ने अपने दोस्तों और परिवार के लिए एक फाइव स्‍टार होटल में ग्रैंड पार्टी दी थी. एक आधिकारिक बयान में गायिका ने कहा, “पिछले 4 दिनों से मुझे वायरस के संकेत मिले हैं, मैंने खुद की जांच कराई और कोविड -19 (Covid-19) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मुझे और मेरे परिवार पृथक रखा गया है और हम डॉक्‍टरों की सलाह का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनकी भी जांच प्रक्रिया चल रही है.'

'बेबी डॉल' सिंगर ने कोरोना वायरस के डर के बीच खुद को पृथक रखने की सलाह दी है. उन्‍होंने कहा,' इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आपको ऐसे संकेत मिलते है तो आप पृथक रहने का अभ्यास करें और परीक्षण करवाएं. मैं एक सामान्य वायरस और हल्के बुखार महसूस कर रही हूं.'

उन्‍होंने आगे कहा कि,' हमें इस समय समझदार नागरिक होने की जरूरत है और हमें सभी के बारे में सोचना चाहिए. हम बिना घबराहट के इसकी जानकारी हमारे विशेषज्ञों, स्थानीय, राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को सुनते रहना चाहिए. सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना. जय हिंद! ध्यान रखना.'
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook