गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश- हेल्पलाइन की व्यवस्था करें सभी राज्य सरकार, अफवाहों पर रखें पैनी नजर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन हफ्तों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है। यानी की आज से अगले 21 दिनों तक कोई भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाएगा। वहीं, गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे 24*7 नियंत्रण रुम बनाए ताकि सामानों / सेवाओं के प्रदाताओं को किसी तरह की समस्या का सामना करना पड़े तो वह अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें।
साथ ही कहा है कि उनकी शिकायत का जल्द से जल्द समाधान करना जरुरी है। साथ ही सभी राज्यों को हेल्पलाइन नंबर जारी करने का भी निर्देश दिया है। इसके लिए मंत्रालय की तरफ से राज्यों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित राज्यों को अफवाहों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गृह मंत्रालय की तरफ से सभी निजी सुरक्षा एजेंसियों को एक सलाह दी गई है। इसमें कहा गया है कि यह निजी सुरक्षा उद्योग के लिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का वक्त है। मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वो अपने कर्मचारियों की छटनी और आय में कटौती से बचें।
क्या कहा गृह मंत्री अमित शाह ने
मैं समस्त देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि लॉकडाउन के समय देश में आवश्यक चीजों की कोई कमी नहीं होगी। केंद्र सरकार सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसके लिए पर्याप्त प्रयास कर रही है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, इस लड़ाई में पूरा देश एक साथ है।
गृह मंत्रालय का निर्देश- खुली रहेंगी जरूरत की दुकानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान किया, तो देर रात को ही लोग बाजारों में भागने लगे। राशन की दुकानों पर भीड़ लगने लगी, लेकिन गृह मंत्रालय ने अपनी एडवाइज़री में जानकारी दी कि लोग पैनिक बाइंग ना करें क्योंकि जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी। गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार, ये सुविधाएं खुली रहेंगी-





.jpg)
.jpg)






.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment