ब्रेकिंग न्यूज़

 खुशखबरी!, गोवा के बाद अब मणिपुर हुआ कोरोना मुक्त
एजेंसी 
नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच अच्छी खबर आ रही है। गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वाला दूसरा राज्य बन गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर कोरोना मुक्त हो गया है। उन्होंने कहा कि सभी मरीज ठीक हो गए हैं और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसके पहले एक और राहत की खबर आई थी जब रविवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट कर बताया कि गोवा अब कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है, वहां के संक्रमित सारे मरीज अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। सीएम प्रमोद सावंत ने बताया कि 3 अप्रैल, 2020 के बाद से राज्य में कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आया है।

कोरोना के संक्रमण की चेन तोड़ने के देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई तक के लिए लागू है। लॉकडाउन के तहत केवल जरूरी सेवाओं की श्रेणी में आने वाली सुविधाएं ही आम लोगों के खुली हुई हैं। हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन-2 में कुछ और सेवाओं में छूट मिलनी शुरू हो जाएगी। छूट के बावजदू सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अनिवार्यता का पालन करना होगा। हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट अभी नहीं दी जाएगी।

देशभर में अबतक कोरोना वायरस के 17265 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 2546 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अबतक मरने वालों की संख्या 543 है। देशभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं जहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4200 तक पहुंच गई है जबकि इस वायरस के संक्रमण के कारण 223 लोगों की मौत हुई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook