कोरोनावायरस से देशभर में एक्टिव केस की संख्या 33514, अब तक 1694 की मौत
नई दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1694 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, जबकि 49,391 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से करीब 33,514 एक्टिव केस हैं, जबकि 14,182 लोग ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं।
संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहां अब तक कुल 15,525 केस दर्ज हुए हैं। यानी पूरे देश में लगभग 30 फीसदी संक्रमित महाराष्ट्र से ही हैं। इसके अलावा देश में संक्रमण से हुई कुल मौतों में 36% इसी राज्य से हैं। इसके बाद नंबर है गुजरात का, जहां कुल 6,245 केस हैं और 368 लोगों की जान गई है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या अब 5 हजार के आंकड़े के पार जा चुकी है। यहां कुल 64 लोगों की जान गई है। इसके बाद चौथे नंबर पर तमिलनाडु (4058 केस, 33 मौत) और पांचवें पर राजस्थान (3158 केस, 89 मौत) हैं।
Leave A Comment