ब्रेकिंग न्यूज़

 एमएलसी चुनाव के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भरा नामांकन, निर्विरोध चुने जाएंगे MLC
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को महाराष्ट्र में होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा भरा। 21 मई को होने वाले चुनाव में उद्धव ठाकरे निर्विरोध एमएलसी बनने जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे के नामांकन दाखिल करने के समय उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। इसके अलावा एनसीपी नेता सुप्रिया सुले भी थीं।  

मालूम हो कि शिवसेना की ओर से नाराजगी जाहिर किए जाने और उद्धव ठाकरे के निर्विरोध नहीं चुने जाने की सूरत में एमएलसी चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी के बाद कांग्रेस ने दूसरे उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने रविवार को इसकी घोषणा की थी। इसके बाद उद्धव ठाकरे के लिए निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।

एमएलसी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद नाराज होकर शिवसेना ने दो टूक कह दिया था कि यदि उद्धव ठाकरे निर्विरोध नहीं चुने गए तो वह एमएलसी चुनाव नहीं लड़ेंगे। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ठाकरे के लिए एमएलसी चुना जाना आवश्यक है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook