देश में 24 घंटों के भीतर कोरोना के 3,604 नए केस और 87 मौत, 17 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन !
नई दिल्ली। देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,604 और मामले सामने आए हैं और 87 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं।
वही कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन को 17 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है। हालांकि जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है, वहां लॉकडाउन के तहत कुछ छूट दी जा सकती हैं। सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। देश में फिलहाल लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक के लिए लागू है।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, जो राज्य या जिले रेड जोन में शामिल है, वहां रात्रि कर्फ्यू और सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध जारी रह सकते हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से मौजूदा नियमों में बदलाव के लिए 15 मई तक अपने-अपने सुझाव भेजने के लिए कहा है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, 'मेरा मजबूती के साथ ये मानना है कि लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान जो उपाय अपनाए गए, दूसरे चरण में उनकी आवश्यकता नहीं थी और ठीक इसी तरह तीसरे चरण में जो उपाय अपनाए गए, अब चौथे चरण में उनकी जरूरत नहीं है।
Leave A Comment