नोएडा : ZEE न्यूज के 28 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, ऑफिस और स्टूडियो हुआ सील
नोएडा। देश के बड़े मीडिया हाउस ZEE न्यूज के 28 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। 28 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ऑफिस, न्यूज़ रूम और स्टूडियों को सील कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि सभी जरूरी एहतियात बरती जा रही हैं। फिलहाल पूरा सेटअप कंपनी की दूसरी बिल्डिंग में किया गया है।
मीडिया हाउस के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी की तरफ से जानकारी दी गई है कि 'वैश्विक महामारी अब जी मीडिया के लिए एक व्यक्तिगत कहानी बन गई है। पिछले शुक्रवार को, हमारे सहयोगियों में से एक को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने उन सभी का सामूहिक परीक्षण शुरू किया, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यक्ति के संपर्क में आए थे।'
बयान में कहा गया है, 'अब तक हमारी टीम के 28 साथियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सौभाग्य से, उनमें से अधिकांश में लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा की शिकायत नहीं है। हमारा विश्वास है कि ऐसा जल्दी निदान और सक्रिय हस्तक्षेप के चलते हुए है।'
उन्होंने आगे कहा कि हमारे ऑफिस, न्यूज़रूम और स्टूडियो को सैनिटाइजेशन के लिए सील कर दिया गया है। जी न्यूज की टीम कुछ समय के लिए वैकल्पिक सुविधा में शिफ्ट हो गई है। बाकी कर्मचारियों का परीक्षण जारी रहेगा। ICMR ने भी अपने परीक्षण मानदंडों को शिथिल कर लक्षण न दिखने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने की अनुमति दे दी है जो कि कोविड -19 पॉजिटिव और रोग के वाहक हो सकते हैं। बता दें कि Zee Media Corporation Ltd के 2,500 कर्मचारी हैं, जो निजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा हैं। बयान में कहा गया है, "हम उनमें से हर एक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
Leave A Comment